खानकाहे नियाज़िया में शाह तक़ी मियां के उर्स में बरेली की कई हस्तियों ने शिरकत की !
खानकाहे नियाज़िया में चल रहे शाह तक़ी मियां के उर्स में जुमे की रात शबाब पर थी ! उर्स में रामपुर ,बदायूं और कई शहरों के क़व्वालों ने जब समां बांधना शुरू किया तो वहाँ शिरकत करने आये तमाम लोग झूमने पर मजबूर हो गए !
इन क़व्वालों ने आधी रात तक समां बांधे रखा ! बरेली और दूसरे शहरों के लोग इस रात के गवाह बने ! शिरकत करने वालों में प्रमुख रूप से सिद्दिविनायक हॉस्पिटल के बृजेश्वर सिंह ,नवाबगंज की चेयरमैन शहला ताहिर ,उनकी बेटी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी समन ताहिर ,सुनील यादव ,रामा श्यामा पेपर्स मिल के मालिक दिनेश गोयल ,ओम रेसीडेंसी कॉलोनी के डायरेक्टर्स राजेश अग्रवाल ,हर्षित अग्रवाल ,आर्ट ऑफ़ लिविंग के पार्थो कुनार,महानगर कांग्रेस के नवाब मुजाहिद हसन खान थे ! खानकाहे नियाज़िया के प्रबंधक शब्बू मियां नियाज़ी और उनके मित्र यशपाल मेहता ने सभी लोगो का हार्दिक अभिनन्दन किया !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट