लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित घंटाघर पर कवरेज के लिए गए पत्रकारों पर खाकी का कहर
देश और खासकर उत्तर प्रदेश की संवैधानिक संस्थाओं में कामिल काबिज़ महानुभाव अपनी आंखों पर पट्टी, कानो में रूई और मुंह पर टेप चिपकाकर आखिर कब तक यूं ही कुण्डली मारकर चुप्पी साधे बैठे रहेंगे ???????
तुम्हारे रहते ये वर्दी वाले …. कलमकारों पर अब लाठियां बरसायेंगे इनकी इतनी मजाल !!!
आखिर किन आलाकमानों के बलबूते ये खाकी खुलेआम माफियागिरी पर उतारू हो चुकी है ????
जवाब चाहिए मेरे हुक्मरानों !!!
जवाब तो बनता है ना मेरे आकाओं !!!
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ