खाकी से परेशान मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे डीएम, एसएसपी के दरबार !
थाना बारादरी के अंतर्गत चौकी शाहमत गंज के अंतर्गत मुर्गे वाली सराय के बाहर होली की राम बारात निकल रही थी, वहां एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे और मुर्गे बाली सराय में घुस आए और लोगों से मार पीट करने लगे और पुलिस ने झूठी एफ आई आर दर्ज कर मुसलमानों को परेशान करना शुरू कर दिया !
26 मार्च को रात में पुलिस ने मोहल्ले के घरों को दबिश देते हुए तोड़ फोड़ शुरू कर दी।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मकान खाली कर दिये है ! इलाके के लोगो ने पुलिस के डर से मकान छोड़ दिये है और यदि पुलिस का उत्पीड़न नही रुका और बेगुनाह लोगों को पकड़कर जेल भेजना बन्द नही किया तो मुर्गे वाली सराय के लोग अपने अपने घरो को बेचकर पलायन कर जाएंगे जिसकी ज़िमेदारी बरेली पुलिस प्रशासन की होगी। शिकायत करने वालों में वहीदन , शहज़ादी, शहनाज ,रुकसाना, हसीन बानो,मेहनाज,कल्लो,मैना, शकीला, रसूलन, परवीन,रेशमा, शमशीर,रेहाना,आदि महिलाएं उपस्थित रही !