बरेली में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 15 लाभार्थियों को चाबी प्रदान की गई
बरेली : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 5.51 हजार पात्र लाभार्थियों को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उक्त आवासों की चाबी प्रदान की।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समस्त जनपदों में किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान माननीय सांसद आंवला धमेन्द्र कश्यप, विधायक फरीदपुर डॉ श्याम बिहारी लाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर 15 विकासखण्ड क्यारा, बिथरीचैनपुर, फतेहगंज व भोजीपुरा के 15 लाभार्थियों को चाबी प्रदान की गई। जनपद में वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 4434 व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 25 आवास पूर्ण निर्मित हो चुके है। समस्त विकास खंडों में माननीय जन प्रतिनिधियों ने लाभार्थियों का चाबी प्रदान की।