केंद्र की बजट से सेविकाओं को मिली निराशा तो अब राज्य सरकार के बजट पर टिकी हैं निगाहें-महासचिव स्नेहलता
जमुई।। केंद्र की बजट से सेविका-सहायिका को निराशा हाथ लगने के बाद अब बिहार के वार्षिक बजट को लेकर सेविका-सहायिकाओं की नजर बजट पर टिकी है। सेविका-सहायिका संघ के जिला महासचिव स्नेहलता ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी महिलाओं के हित का ख्याल रखेंगे।और महिलाओं के हित में ही बजट पेश करेंगे।अन्य राज्यों की भांति बिहार सरकार भी सेविकाओं के मानदेय को बढ़ाने पर विचार करेगी। महिलाओं को समृद्ध कर ही बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ का नारा चरितार्थ हो सकता है।
उन्होंने कहा कि सेविका-सहायिका चार घंटे के बजाए सारा दिन केन्द्र के कामों में व्यस्त रहती है। इसके एवज में उन्हें मामूली मानदेय से गुजारा करना पड़ता है। केन्द्र की बजट से निराशा हाथ लगने के बाद राज्य सरकार से सेविकाओं-सहायिकाओं को उम्मीद है।आगे उन्होंने ने कहा कि सरकार महिलाओं का ख्याल करते हुए बजट पेश करें और सेविकाओं को भी मेहनत की वाजिब मजदूरी का ख्याल करते हुए बजट पेश करें।ताकि सेविका-सहायिकाओं को अपने जीवन-यापन में कोई परेशानी न हो सके।