केजरीवाल बन गए हीरो
सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बेस्ट डोकुड्रामा काफी पसंद किया गया था. इसी तर्ज पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन पर आधारित फिल्म ‘ऐन इनसिग्निफिकेंट मैन‘ जल्द ही रिलीज होगी. काफी समय तक सेंसर में अटकी इस फिल्म की रिलीज की राह आसान तब से हुई जब से अमेरिकी कम्पने एने निर्माता आनंद गांधी की मेमिसिस लैब के साथ साझेदारी की हुई. खुशबू रांका और विनय शुक्ला द्वारा निर्देशित यह फिल्म सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर राजनेता बने अरविंद केजरीवाल के सफ़र को बयाँ करेगी. पहले इस फिल्म को लेकर पूर्व सेंसर बोर्ड चेयरमैन पहलाज निहलानी ने याक कहकर रोक लिया था कि पहले फिल्म निर्माताओं को नरेंद्र मोदी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लान चाहिए. बाद में फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण ने फिल्म को मंजूरी दे दी.
अपनी तरह की यह अनूठी फिल्म भारतीय राजनीति में हुआ एक अलग प्रयोग को कितना ईमानदारी से दिखायगी, देखना दिलचस्प होगा.