सेव सेल्फ सेव वन को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन में हुई इंडियन ओर्थोपेडिक एसोसिएशन की कार्यशाला
बरेली : मंगलवार को सभागार रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में बोन एंड जॉइंट दिवस के अवसर पर इंडियन ओर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इंडियन ओर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा बी शिवशकर , इंडियन ओर्थोपेडिक एसोसिएशन के सेकेट्री डा नवीन ठक्कर , स्टेट सेकेटरी डा अनूप अग्रवाल एवं बरेली ओर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा प्रमेन्द्र माहेश्वरी द्वारा पुलिस कर्मियों को “ सेव सेल्फ सेव वन ‘ विषय पर व्याख्यान दिया गया तथा बेसिक लाइफ सेविंग के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही स्वस्थ एवं मजबूत हड्डी शरीर रखने के बारे में जागरूक किया गया।
डॉ प्रमेंद्र महेश्वरी ने जानकारी देते हुए कहा देशभर में हो रही दुर्घटनाओं के त्वरित निवारण और घायलों के उचित इलाज हेतु पूरे देश में ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक 1 नेशनल बोन एवं ज्वाइंट सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत हर शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं ट्रॉमा सर्जन जन सामान्य पुलिस एवं छात्रों को किसी भी दुर्घटना होने पर घायलों को प्राथमिक उपचार एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट जिसके द्वारा उनका जीवन बचाया जा सके ऐसा प्रशिक्षण दिया गया, इसी क्रम में बरेली ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइंस में पुलिस के अफसरों एवं जवानों को बेसिक लाइफ सपोर्ट पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में किसी भी सड़क दुर्घटना रेल दुर्घटना आग लगने भूकंप या बाढ़ आदि की स्थिति में घायलों को किस प्रकार अस्पताल तक पहुंचाने से पहले जीवन बचाने हेतु जो उपाय करने चाहिए उन्हें समझाया गया एक्सीडेंट के बाद का पहला घंटा बहुत महत्वपूर्ण होता है और इसे गोल्डन आवर कहा जाता है यदि उचित इलाज मिल जाए तो लगभग 99% मरीजों को बचाया जा सकता है 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत की संख्या पूरे विश्व में सबसे ज्यादा भारत में थी।
हमारे देश में लगभग डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु एक्सीडेंट के कारण हो जाती है यदि पुलिस को इस प्रकार के बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण दिया जाए तो वह काफी लोगों की जान बचा सकते हैं , अंत में उन्होंने एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी प्रकार के अन्य जागरूकता कार्यक्रमों को करने का आश्वासन दिया। सभी प्रशिक्षुओं को ट्रामा मैनेजमेंट और कोरोना वैक्सिनेशन पर जागरूक किया।
इस अवसर पर कृष्णपाल सिंह , हरविन्दर सिंह , महेन्द्र कुमार गिल एवं पुलिस लाइन बरेली में उपस्थित पुलिस कर्मी उपस्थित रहे । सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक हरेन्द्रपाल सिंह एवं संचालन कृष्णपाल सिंह द्वारा किया गया ।