लखनऊ अनलॉक 1 की गाइड लाइन को मद्देनजर रखते हुए चौक पुलिस ने बेलगाम दुकानदारों की कैसी लगाम

लखनऊ अनलॉक 1 की गाइड लाइन को मद्देनजर रखते हुए चौक पुलिस ने बेलगाम दुकानदारों की कैसी लगाम
थाना चौक इलाके में देर रात दुकान खोलने वालो पर चढ़ाई माहू लाल चौकी प्रभारी एस आई कर्ण प्रातप सिंह ने कसा शिकंजा।
डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देशन पर चढ़ाई माहू लाल चौकी प्रभारी कर्ण प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ चौक इलाके में देर रात दुकान खोलने वालो के कसे पेंच।
साथ ही चौकी प्रभारी ने दी सख्त चेतावनी रात्रि  9 बजे के बाद दुकान खोलने और भीड़ लगाने वालों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही।
इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बन्द कराई देर रात तक खुलने वाली दुकानें।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ।