कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवम् सम्मान समारोह का 21 नवम्बर 2021 को किया जा रहा है आयोजन
बरेली (हर्ष सहानी) : अखिल भारतीय चित्रांश महासमा द्वारा 16वां विशाल चित्रांश समागम/कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवम् सम्मान समारोह 2021 का आयोजन रविवार, 21 नवम्बर, 2021 को मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के प्रांगण में होगा।
इस संदर्भ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन बरेली नावल्टी चौराहा स्थित उपजा प्रेस क्लब में किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी पश्चिमी उ.प्र. राकेश सक्सेना एवम् जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों के चलते महासभा
द्वारा पिछले वर्ष ये आयोजन नहीं हो पाया था, अतः इस साल पूर्व वर्षोकी भांति अपने इस 16वें विशाल चित्रांश समागम एवम् कायस्थ वैवाहिक परिचय
सम्मेलन का आयोजन अत्यंत विशाल तरीके के एवं कोरोना की सरकारी नियमावली के अनुसार ही किया जाएगा। ये आयोजन आगामी 21 नवम्बर, 2021 को मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, बरेली के प्रांगण में किया जायेगा।
परिचय सम्मेलन के साथ चित्रांश परिवार को गौरवान्वित करने वाले चित्रांशों को भी सम्मानित किया जायेगा, साथ ही कायस्थ स्मारिका का विमोचन भी किया जायेगा। विदित है कि महासभा चित्रांश समाज के हितार्थ पिछले 16 वर्षों से शहर विधायक डा. अरुण कुमार के संरक्षण में निरन्तर कार्य कर रही है और चित्रांश परिवार की युवा पीढी के उत्थान के लिए निरन्तर प्रगतिशील है।अभी मुख्य अतिथि कौन होगा इसका निर्णय नहीं हुआ है पर सुदूर से सजातीय गणमान्य व्यक्तियों का इसमें आना संभावित है। कार्यक्रम में विवाह योग्य चित्रांश परिवारों के बायोडाटा के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। महासभा के पदाधिकारी घर-घर जाकर चित्रांश एकजुटता की अपील कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना, पंकज सक्सेना, महासचिव अनूप कुमार सक्सेना, कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया, रवि जौहरी,मनोज सक्सेना, विमल सक्सेना, प्रतिभा जौहरी, कौशल सक्सेना, विशाल चित्रांश, अलका सक्सेना, गौरव सक्सेना, मोहित जौहरी, रवि सक्सेना, ममता जौहरी, पंकज जौहरी, समीर राज, प्रीति सक्सेना, मीनाक्षी जौहरी, शिखा सक्सेना, वर्तिका सक्सेना, अभिषेक सक्सेना, संदीप सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।