कायस्थ चेतना मंच 5 को शिक्षको को सम्मानित करेगा
बरेली। कायस्थ चेतना मंच ने 5 सितंबर 2021 को समाज के कुछ शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। कायस्थ चेतना मंच की उपजा प्रेस क्लब में हुई बैठक में पूर्व में हुए कार्यक्रमो की अध्यक्ष संजय सक्सेना ने विस्तृत जानकारी दी।
आगामी कार्यक्रम शिक्षक सम्मान समारोह का प्रस्ताव कायस्थ चेतना मंच के बरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, सचिव अशोक सक्सेना, उपाध्यक्ष अविनाश सक्सेना ने रखा, जिस पर उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष और कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक डॉ पवन सक्सेना जी ने स्वीकृति प्रदान की। कार्यक्रम सम्बन्धी सुझाव दिए गए ।
महासचिव अमित सक्सेना, उपाध्यक्ष सुरेंद्र वीनू सिन्हा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने को कहा । अध्यक्ष संजय सक्सेना जी ने बताया शिक्षक सम्मान समारोह उपजा प्रेस क्लब में 05 सितंबर 2021 रविवार को सायं 04 बजे से होगा। उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना ने बताया कार्यकम में प्रमुख चित्रांश शिक्षकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश सांस्कृतिक अध्यक्ष आशीष जोहरी की मौजूदगी रही । बैठक में वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, राजीव सक्सेना भी थे ।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !