कोरोना वैक्सीन लगवाने में जागरूकता एवम पौधरोपण करेगा कायस्थ चेतना मंच
बरेली। कायस्थ चेतना मंच की बैठक में डॉ पूजा सक्सेना ने कहा कि हरुनगला एवम आसपास के निवासी कोरोना वैक्सीन लगवाने से कतराते हैं उन्हें जागरूक करने की अति आवश्यकता हैं। कायस्थ समाज कोई ऐसा जागरूक कार्यक्रम चलाये जिससे कि अधिक संख्या में लोग कोविड वैक्सीन लगवाये।।
उपजा प्रेस क्लब में कायस्थ चेतना मंच की संजय सक्सेना की अध्यक्षता मे हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि राजेंद्र नगर पी डव्लू डी पार्क में 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को प्रातः 08 बजे से पौधारोपण का कार्यक्रम होगा। बैठक में संजय सक्सेना ने पिछला व्योरा विस्तृत रूप से सबके सामने रखा और आगामी कार्यक्रम के सुझाव मांगे। कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक और उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कायस्थ चेतना मंच की नयी महिला जिला अध्यक्ष पूर्व पार्षद श्रीमती माया सक्सेना से महिला इकाई के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने कहा जिस पर माया सक्सेना ने कहा कि वह जल्दी ही महिलाओं के कार्यक्रम की सूची प्रस्तुत करेंगी। महासचिव अमित सक्सेना ने कोरोना की द्वितीय लहर में जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खोया हैं ऐसे बच्चों की सरकारी मदद के वारे में विस्तार से बताया, मदद हेतु उसकी सम्पूर्ण जानकारी जुटाने के लिये अखिलेश सक्सेना और सुधीर मोहन से कहा गया हैं। मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना ने कहा कि समाज में जिन गरीब परिवारों ने अपने खोये हैं ऐसे गरीब परिवारों की मदद की जा सकती है जिस पर अध्यक्ष सजंय सक्सेना और सरंक्षक डॉ पवन सक्सेना ने ऐसे गरीब परिवारो की मदद की हामी भरी। अशोक सक्सेना ने कहा इसकी शुरुआत मेरे मोहल्ले से होनी चाहिए क्योंकि ऐसे लोगों को मै अच्छी तरह से जानता हूँ। बैठक में पार्षद सतीश सक्सेना कातिब, उपाध्यक्ष बीनू सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार एवं उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, राजीव मोहन सक्सेना, विकास सक्सेना इत्यादि शामिल हुए ।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !