कायस्थ समाज ने मनाई डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती , राजनैतिक दल पर कर रहे है अनदेखी !
कायस्थ समाज (बरेली) ने गांधी पार्क में ज़िलाअध्यक्ष विशाल कुमार सक्सेना के नेतृत्व में कायस्थ गौरव प्रथम राष्ट्रपति एवं संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई !
विशाल सम्सेना ने कहा वह भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेता थे ! वह 12 वर्ष तक देश के राष्ट्रपति रहे और उनकी भारत रत्न से नवाजा गया। राजनैतिक दलों पर कायस्थ समाज ने अंदेखी का आरोप लगाया। संगठन मंत्री अभय भटनागर ने कहा की डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा बरेली में नहीं है ! उन्होंने प्रतिमा लगाने की मांग की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप संजय ने कहा कि कायस्थ समाज के युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। महा नगर अध्यक्ष तरुण सक्सेना ने कहा कि कई वर्षों से कायस्थ समाज का उत्पीड़न हुआ है ! संगठन के माध्यम से उत्पीड़ित समाज के उत्थान के लिए काम करना है। सभी सदस्यों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार , भारत भूषण शील , संतीश कातिब उर्फ मम्मा , रमेश सक्सेना,अनुज सक्सेना,वी पी सक्सेना,अनिलेश सक्सेना,आदि उपस्थित रहे।