कावरियों के ट्रैक्टर से बस टकराने पर कावरियों ने बस में करी तोड़फोड़ !
ग्रीन पार्क के सामने बीसलपुर रोड पर प्राइवेट बस कांवरियों की ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई !
कांवरियों ने गुस्से में आकर बस पर हमला कर दिया ! कांवरिया ने बस पर पथराव कर दिया ! बस को पूरी तरह तोड़ दिया और सवारियों को पीटा ! ड्राइवर इस्लामुद्दीन को जमकर पीटा ! मोके पर पहुची पुलिस ने बचाया !
पुलिस ने कांवरियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया ! बस बरेली से सवारियों को लेकर बीसलपुर जा रही थी !