कौशल किशोर- सांसद, मोहनलालगंज
आज भारत सरकार के माननीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से दिल्ली आवास पर मुलाकात कर क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की व मेरे प्रिय लखनऊ निवासी युवा कवि-लेखक व साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय सचिव कविराज तरुण सिंह जी के प्रथम उपन्यास #लॉकडाउन_1.0 माननीय रक्षामंत्री जी को भेंट की
साथ में श्री दयाशंकर दुबे जी-प्रदेश संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा उत्तर प्रदेश,मनोज कुमार सिंह जी-जिला संयोजक-सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ व अरुण सिंह जी,जिला सह-संयोजक -भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।
यह पुस्तक प्रथम लॉकडाउन के 21 दिनों पर आधारित एक रहस्य -रोमांच से भरपूर कहानी है और अभी ऑनलाइन साइट अमेज़न और ऑनलाइनगाथा.कॉम पर उपलब्ध है।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !