कथित लुटेरों के परिजनों ने बताया फ़र्जी एनकाउंटर ,योगी सरकार से की न्याय की अपील !
बरेली में 7 जनवरी की सुबह नैनीताल रोड से १५ लाख लूट कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मार गिराया और नोटों से भरा बैग भी बरामद कर लिया था।
मारे गए बदमाशों की पहचान अशोक कुमार पुत्र छोटेलाल निबासी इंद्रा नगर नोयडा और कपिल कुमार पुत्र लाल सिंह निबासी एचओ बाड़ा डिंगर जिला सम्भल के रूप में हुई थी मुठभेड़ में इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल और सिपाही प्रवीण कुमार घायल हुए थे सी ओ प्रथम कुलदीप कुमार भी बाल बाल बचे थे।आज पोस्टमॉर्टम हाउस पर तीन डॉक्टरों के पैनल जिसमें डॉक्टर आर एन गिरी , डॉक्टर विवेक कुमार , डॉक्टर वागीश वैश्य शामिल रहे कि देख रेख में पोस्टमॉर्टम किया गया और वीडियो ग्राफी भी कराई गई।आज पोस्टमॉर्टम हाउस पर मारे गए बदमाशों के परिजनों ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया। मारे गए म्रतक अशोक कुमार के भाई विनोद और माता मुन्नी देवी पिता छोटेलाल ने आरोप लगाया कि अशोक कुमार को ६जनवरी से गायब था और कुछ पुलिस वाले घर से बुलाकर ले गए थे अशोक इंद्रा पुरम नोएडा का रहना वाला था और एक सोसायटी की गाड़ी चलाता था दो दिन पहले उसने अपने दो बेटियों का टीका किया था अशोक की चार बेटियां और दो लड़के है।दूसरे बदमाश म्रतक कपिल कुमार के भाई सुरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया कि उसका भाई ६ जनवरी को दोपहर एक सिपाही अपने आप को एस ओ जी का बता रहा था वो अपने साथ ले गया बाद में मालूम हुआ कि मेरा भाई पुलिस मुठभेड़ में बरेली में मारा गया म्रतक कपिल कुमार के भाई सुरेन्द्र का आरोप है कि मेरा भाई पर पिछले ५सालों से कोई क्रिमिनल रिकार्ड भी नही है पहले के कुछ मुकदमें थे लेकिन वो अब खेती बाड़ी कर घर रहता था।सुरेन्द्र का आरोप है पुलिस ने फर्जी तरीके से ले जाकर मेरे भाई और अशोक का इनकाउंटर कर दिया सुरेंद्र और विनोद ने कहा हम इसकी सी बी आई जांच कराएंगे म्रतक अशोक का भाई विनोद कुमार आरएसएस से जुड़ा हुआ है मुख्य मंत्री से मिलेंगे और इस केस की जांच कराएंगे.