कश्मीर में नमाज अदा कर रहे पिता की पीठ पर चढ़ी छोटी बच्ची !
कश्मीर में नमाज अदा कर रहे पिता की पीठ पर चढ़ी छोटी बच्ची लगी झूलने बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है, बच्चे बोल नहीं सकते हैं, लेकिन वे अपने मन की भावना को रोकर, हँसकर तरह-तरह के खेल से व्यक्त करते हैं। बच्चे तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद भी खेलते रहते हैं। ये जहां होते है, वहां खुशियों का माहौल बना रहता है। बच्चों की हर हरकत आसपास के लोगों का मन मोह लेती है। अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आई है, जिसमें एक छोटी बच्ची नमाज के दौरान अपने पिता की पीठ पर चढ़ जाती है।
यह वीडिया कश्मीर का बताया जा रहा है। ट्विटर पर यह वीडियो एक पत्रकार द्वारा पोस्ट किया गया। इस वीडियो को देख तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। बता दें कि इस वीडियो में एक छोटी बच्ची की मासूमियत सबका दिल जीत रही है। देखा जा रहा है कि मस्जिद में काफी लोग नमाज अदा कर रहे थे कि इतने में एक छोटी बच्ची आती और अपनी पिता की पीठ पर चढ़ जाती है। उस बच्ची को साफतौर पर झूले झूलते हुए देखा जा सकता है। अंत में बच्ची निचे गिर जाती है और वीडिया खत्म हो जाती है। बता दें कि यह वीडियो श्रीनगर में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद की है, जिसमें नमाज अदा कर रहे लोगों को देखा जा रहा है। प्राथना कर रहे पिता की पीठ पर चढ़ बैठी इस छोटी बच्ची का गुणगान हर जगह हो रहा है। हर कोई बच्ची की मासूमियत का कायल हो रहा है और तमाम करिके से अपनी खुशी को जाहिर कर रहा हैं।यह वीडियो कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है। पत्रकार द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो को अब तक 2485 बार रीट्वीट तो 10,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। बच्ची की इस वीडियो ने सबका दिल जीत लिया है और अब यह वायरल हो गई है। अभी तक वीडियो को एक लाख से अधिक लोग देख