करणी सेना को फिल्म दिखाएंगे भंसाली
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के रिलीज का समय नजदीक आने के साथ ही विरोध भी उग्र होता जा रहा है। बीते दिवस नोएडा में करणी सेना ने हिंसक प्रदर्शन किया तो सोमवार को आगरा में सिनेमा हॉल को उड़ाने की धमकी दी गई, जबकि हापुड़ के पिलखुवा में सिनेमा हॉल में तोडफ़ोड़ की गई। सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद इस फिल्म को 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की परवाह किए बिना विरोध में उग्र्र गतिविधियां जारी हैं।
करणी सेना को फिल्म दिखाएंगे भंसाली- भंसाली की फिल्म पद्मावत पर करणी सेना के तेवर नरम नहीं पड़े हैं लेकिन करणी सेना रिलीज से पहले इसे देखने को जरूर राजी हो गई है. करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने सोमवार को कहा कि वह रिलीज से पहले पद्मावत देखने को तैयार हैं. कालवी ने कहा कि भंसाली ने हमें फिल्म देखने का न्योता दिया है जिसे हमने मान लिया है .
गौरतलब है कि फिल्म ‘पद्मावत’ पर मचे घमासान के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर इस मुद्दे पर सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट के फिल्म पर लगे बैन को हटाने के फैसले के बाद मध्यप्रदेश और राजस्थान ने कोर्ट में पुर्नविचार याचिका डाली थी.
राज्य सरकारों की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अपना अंतिम फैसला सुनाएगा, इसके बाद सरकारों के पास कोई अन्य कानूनी रास्ता नहीं बचेगा. ये सुनवाई सुबह 10.30 बजे या दोपहर 2 बजे हो सकती है.