अभिनेत्री आलिया भट्ट का करणी सेना ने पुतला फूंका।
बरेली (हर्ष सहानी) : बुधवार को विवादित विज्ञापन को ले कर करणी सेना ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उक्त विज्ञापन में अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कन्यादान पर टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कलक्ट्रेट पर जम कर नारेबाजी की। करणी सेना ने आलिया भट्ट का पुतला भी फूंका। करणी सेना के पदाधिकारियों ने आलिया भट्ट अभिनीत मोहै ब्रांड के विवादित विज्ञापन को लेकर जिला अधिकारी बरेली को ज्ञापन दिया और आलिया भट्ट के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
जिला अध्यक्ष ठाकुर राहूल सिंह ने बताया कि मोहें ब्राण्ड के नए विज्ञापन में फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट द्वारा कन्यादान जिसे सनातन धर्म में महादान की संज्ञा दी जाती है , उसका उपहास करने की चेष्ठा की जा रही है , हम करणी सेना के सभी पदाधिकारी इसे अपनी सनातन संस्कृति का अपमान मानते हुए सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को शिकायत पत्र ( ज्ञापन ) के माध्यम से सूचित कर रहे हैं ताकि वे इसे संज्ञान में लें और उचित कार्यवाही करें।
इसके बाद जल्द ही करणी सेना अभिनेत्रि आलिया भट्ट व विज्ञापन एजेंसी तथा मोहे ब्रांड के ऊपर केस भी दायर करेगा। ज्ञापन के दौरान ( कुँवर सिंह उर्फ दीपक ठाकुर जिला संगठन मंत्री),( सुधा शर्मा जिलाध्यक्ष मातृ शक्ति), विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भाई नीरज पटेल जी अंकित गंगवार जी अमित राठौर जी उमेश गंगवार जिला उपाध्यक्ष युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष रवि खन्ना जी हिंदू सोशल प्रदीप गुप्ता, अंशुल कुमार, नवीन शर्मा( जिला उपाध्यक्ष), अभय प्रताप सिंह महानगर अध्यक्ष भावना वर्मा (जिला उपाध्यक्ष मातृ शक्ति), आदि लोग मौजूद रहे ।