करंट लगने से चाचा भतीजी की मौत
बरेली करंट लगने से चाचा भतीजी की मौत शुक्रवार की रात कस्बा फरीदपुर के मोहल्ला परा में चाचा भतीजी की करंट लगने से मौत हो गई चाचा को बचाने आई उसकी भतीजी भी करंट की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गई एक ही परिवार में दो मौत होने से कोहराम मच गया घटनास्थल पर बड़ी संख्या में नगर के लोग पहुंच गए मौके पर पुलिस भी पहुंची कुछ लिखा पढ़ कर कर लौट आई युवक नन्हे कश्यप पुत्र शिवराम 24 वर्ष कथा भतीजी नेहा पुत्री भूरे उम्र 10 वर्ष क्लास 4 की छात्रा थी इन दोनों की मौत से होली वाले दिन पूरा मोहल्ला शोक में डूबा रहा युवक नन्हे कश्यप गजक का काम करते हैं युवक के 4 महा का बच्चा है जिसके सिर से पिता का साया उठ चुका है लोहे के किवाड़ से जा रहे बिजली के तार कट जाने से किवाड़ में करंट आ गया उस कारण से ही युवक की मौत गई जैसे ही युवक नन्हे की की भतीजी नेहा ने किवाड़ को बंद किया और तो नेहा को करंट लग गया और नेहा की भी मौके पर ही मौत हो गई