कर्मचारी,शिक्षक ,अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग देंगे, 21से धरना !
मंच के ज़िलाध्यक्ष मुकेश कुमार चौहान ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए अक्टूबर 2018 में होने वाली हमारी हड़ताल को हमारे प्रान्तीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आश्वासन पर दो माह के लिए स्थगित किया था परन्तु सरकार ने इस दौरान कोई सकारात्मक कदम इस मुद्दे पर नहीं उठाया और सरकार का रवैया अडियल बना रहा इसलिए हमें पुनः आन्दोलन की राह पर चलना पड़ रहा है ।
मंच के ज़िला संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की हमारी मांग को अब सरकार को मानना ही होगा । सरकार के अडियल रूख से कर्मचारियों , शिक्षकों एवं अधिकारियों में भारी रोष है । जिसे कर्मचारियों , शिक्षकों एवं अधिकारियों ने पूर्व के पांच राज्यों के चुनाव में दिखा भी दिया है । अब हमारा आन्दोलन पुरानी पेंशन बहाल कराकर ही खत्म होगा । अनिश्चितकालीन हडताल में बदल जायेगी । धरने वाले दिन जनपद के स्कूलों में गठन – पाठन नहीं होगा और न ही मिड – डे – मील का वितरण होगा । मुख्य रूप से सुनील कुमार जैन , मुकेश कुमार चौहान , तापस मिश्रा , डॉक्टर अंचल अहेरी , इंजीनियर विवेक शर्मा , डाक्टर विनोद शर्मा , राजेन्द्र बरनवाल , तेजपाल मौर्य , दीनदयाल रस्तोगी , अजरार हुसेन आगी , सवेश शर्मा , मुरारी लाल गंगवार , डॉक्टर योगेश सत्यवीर सिंह आदि कर्मचारी एवं शिक्षक नेता उपस्थित रहे