त्रिवटीनाथ मंदिर में चल रही रासलीला के अंतिम दिन कंस वध और ब्रज की होली का हुआ मंचन
बरेली (हर्ष सहानी) : त्रिवटीनाथ मंदिर में चल रही रासलीला के अंतिम दिन कंस वध और ब्रज की होली का मंचन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर रासलीला का आनंद लिया। सोमवार को यज्ञ और भंडारा के बाद रासलीला का समापन होगा।
श्री राधा रानी सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में 26 सितंबर से रासलीला का मंचन किया जा रहा था। त्रिवटीनाथ मंदिर परिसर के रामकथा स्थल पर रविवार को विभिन्न रास लीलाओं का मंचन हुआ। कंस वध, होली लीला के साथ भगवान श्रीकृष्ण अवतार का मंचन हुआ। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रसचार्य डॉ. देवकीनंदन महाराज ने ब्रज की अद्भुत होली लीला के साथ लीला को विश्राम कराया। सुंदर-सुंदर भजनों पर भक्तजन झूमें। रासलीला में विधायक राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल, रामसेवक भारद्वाज, पंकज अग्रवाल, रामदयाल मोहता, अश्वनी अग्रवाल, भुवनेश अग्रवाल, अजय राज शर्मा मीडिया प्रभारी आदि का सहयोग रहा।