कानपुर आईआईटी से मोतीझील के बीच प्रस्तावित मेट्रो ट्रेन प्रॉजेक्ट का शुक्रवार (15 नवंबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिलान्यास करेंगे।
डीएम विजय विश्वास पंत ने कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि शिलान्यास का कार्यक्रम आईआईटी के सभागार में होगा। प्रोग्राम की विस्तृत रूपरेखा जल्द जारी की जाएगी।
कानपुर मेट्रो प्रॉजेक्ट का काम 2015 से फाइलों के बीच अटका हुआ है। पिछली सरकार में बनी डिटेल्ड प्रॉजेक्ट रिपोर्ट खारिज कर नए सिरे से डीपीआर बनवाई गई। इसमें दो रूट तय किए गए। पहला आईआईटी से फूलबाग होते हुए नौबस्ता और दूसरा सीएसए यूनिवर्सिटी से बर्रा। पहले चरण में आईआईटी से मोतीझील के बीच प्रस्तावित सेक्शन को वरीयता दी गई है। करीब 9 किमी लंबे इस रूट पर 9 मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इस रूट पर मेट्रो जीटी रोड के समानांतर चलेगी।