#कानपुर ब्रेकिंग दादा नगर स्थित प्लास्टिक फैक्टरी में गार्ड कि हत्या, मृतक गार्ड के सर पर चोट
कानपुर ब्रेकिंग। दादा नगर स्थित प्लास्टिक फैक्टरी में गार्ड कि हत्या, मृतक गार्ड के सर पर चोट।
सुबह जब दूसरा गार्ड ड्यूटी पे आया तो गार्ड को मर्त्य पाया। मालिक के अनुसार 9 लाख रुपये के साथ लैपटॉप डी वी आर और डीवी चोरी हुआ है।