कानपुरः रजिस्ट्री ऑफिस में लगी आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर जलकर खाक |
कचहरी में बने रजिस्ट्री आफिस ( उप निबंधन कार्यालय) में शुक्रवार सुबह अचानक से आग लग गई। जब तक वहां से गुजर रहे मॉर्निंग वकर्स कुछ समझ पाते आग ने पूरे दफ्तर को चपेट में ले लिया।

सूचना पर पहुंचीं दमकल की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग में रजिस्ट्री ऑफिस के जरूरी दस्तावेज, कम्प्यूटर सबकुछ जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शार्ट सर्किट के साथ ही साजिश के तहत आग लगाने की भी आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ऑफिस के सामने कचहरी परिसर में बने रजिस्ट्री कार्यालय में सुबह 4:30आग लग गई। वहां से गुजर रहे मॉर्निंग वॉकर्स ने रजिस्ट्री दफ्तर से धुआं और लपटें उठती देखीं तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। एफएसओ सुरेंद्र चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही लाटूश रोड फायर स्टेशन से दमकल की गाडिय़ां पहुंची। डेढ़ घंटे की कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची आग ने जोन तीन के पूरे दफ्तर को चपेट में ले लिया था। काबू पाने तक दस्तावेज, कम्प्यूटर समेत सबकुछ जल गया। इस दौरान रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारी भी पहुंच गए थे। *
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़*