कल्याण लान व मानव विकास शिक्षण संस्थान को बदमाशों ने रात 3:00 बजे ढहाया ।
लान के चौकीदारो ने साउथ सिटी पुलिस चौकी का गेट खटखटाया जब कोई नहीं निकला तब बबलू खान ने 112 डायल कर पुलिस को 5:44 पर सूचना दी
सूचना पाकर 10 से 15 मिनट बाद मौके पर डायल 112 की पहुंची पुलिस ने पीजीआई थाने को किया सूचित तब जाकर पीजीआई थाने की पुलिस जागी पुलिस चौकी के सामने 2 से ढाई घंटे बदमाशों ने किया तोड़फोड़ भनक तक नही लगी पुलिस को सुबह मौके पर पहुंची क्षेत्र कि एसीपी ने लान मे रह रहे परिवारजनों का लिया बयान मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !