कल्बे जावाद- देश व कौम के विकास के लिए किसी सही प्रत्याशी को समर्थन देना चाहिए !

कल्बे जावाद- देश व कौम के विकास के लिए किसी ऐसे प्रत्याशी को समर्थन देना चाहिए जो ऐसे व्यक्तित्व का धनी हो जिसमें बगैर किसी भेदभाव के देश की सभी वर्गों के विकास के लिए दिन-रात अग्रसर रहकर काम किया है ।

राष्ट्रीय शिया सूफी संघ के सभी पदाधिकारी की सहमति से निर्णय लिया गया है कि हम किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन हमारे लिए दिन रात खड़े रहने वाले लोकप्रिय नेता राजनाथ सिंह का लखनऊ लोकसभा पर हम साथ देते हैं , वह एक आदर्श नेता है और बहुत अच्छे व्यक्ति हैं हम सभी उलेमा व सूफी मशायेख लखनऊ लोकसभा सीट से राजनाथ सिंह जैसे अच्छे इंसान को मजबूत होने की दुआ करते हैं हमारा समर्थन किसी भी सियासी पार्टी को ना है ना था और ना ही होगा ।