कलाकार वेलफेयर सोसायटी के द्वारा झंडारोहण !
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कलाकार वेलफेयर सोसायटी रजि के द्वारा झंडारोहण का कार्यक्रम सोसायटी के मुख्य कार्यालय ,364, कुंवरपुर बरेली में किया गया,जिसमे कलाकारों के साथ साथ क्षेत्र के हर समाज के लोग उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि माननीय श्री उमेश कठेरिया ब्रज क्षेत्र मंत्री ने झंडारोहण किया तथा सोसायटी के सभी पदाधिकारियो के द्वारा राष्ट्रीय गीत गाया तथा भारत माता की जय, डा भीमराव अम्बेडकर अमर रहे के नारे लगाए तथा देश के वीर जवानों को याद कर देशभक्ति गीतों को, श्री जागन लाल संतोषी, अमरीश कठेरिया, अंकुर सक्सेना, गांधी,अजय चौहान ने सुनाया। उसके पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। इस शुभ अवसर पर उमेश कठेरिया, मनोज यादव शिशुपाल कठेरिया, अंकुर सक्सेना, अमरीश कठेरिया, संजय विसारिया,प्रतोष फकीरा, जागन लाल संतोषी श्याम सुन्दर,गांधी, महेंद्र शुक्ला,मुकेश,रंजीत कोठारी, रामबहादुर,सोनू,,मास्टर श्याम सुंदर, चन्द्रकेतु,संजय,दीपू, चुन्नू, सुबोध, हर्ष , सुमित कठेरिया, गोविन्द बाबू,विकास कठेरिया,अजय चौहान, पंकज आदि कलाकार तथा सैकड़ों क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे।। कलाकार वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा आज आए सभी कलाकारों तथा क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया।