काकोरी पुलिस की दबंगई और गुंडई के चलते युवक ने लगाई फांसी
काकोरी पुलिस की दबंगई और गुंडई के चलते युवक ने लगाई फांसी

उन्नाव जिला के रहने वाला युवक के ऊपर गौ हत्या का आरोप लगाकर काकोरी पुलिस कर रही है परेशान
पीड़ित युवक के भाई को पुलिस किया गिरफ्तार जिसके चलते पीड़ित ने डर के मारे लगाई फांसी

पीड़ित के भाई का कहना काकोरी पुलिस झूठे इल्जाम में फसा रही है।
इससे पहले भी काकोरी पुलिस द्वारा भेजा जा चुका है जेल वापस आने पर पुलिस लगातार कर रही है पीड़ित को प्रताड़ित
पीड़ित युवक के परिवार वालों का कहना काकोरी पुलिस लगातार पीड़ित युवक को कर रही थी प्रताड़ित
पीड़ित ने पुलिस के डर से लगाई फांसी ट्रामा में एडमिट
फांसी लगाने से पहले पीड़ित युवक ने ऑडियो रिकॉर्डिंग कर बताया कि पुलिस ने प्रताड़ित होकर लगा रहा हूं फांसी
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ