काटने वाले तीनो घोड़े नगर निगम ने पकड़े , शहर में थी दहशत !
कई लोगो को काट चुके तीनो घोड़े भेजे जायेंगे पीलीभीत के जंगल !
बरेली शहर में आम जनता को सड़क चलते काट रहे घोड़ों से लोगों की सुरक्षा के लिए मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने अपनी टीम द्वारा पकड़वा कर सराहनीय कार्य किया किया है ! शहर में आवारा घूमते घोड़े इन दिनों लोगों पर हमला करके काट रहे थे ! अब तक , 5 लोगों कों काट चुके थे जिनमे सतीश कातिब सभासद , तस्लीम टेलर , ब्रज बिहारी लाल ज़िलाअस्पताल कर्मचारी ,संजय अग्रवाल पुत्र एन डी अग्रवाल को भी घोड़े ने काट लिया ! मेयर उमेश गौतम ने टीम गठित की और बड़ी मुश्किल से इन घोड़ों को पकड़ा जा सका ! टीम में हेमंत,महेश पाल , वीरू,संजू , उमेश , मोनू , ने इन घोड़ों को पकड़ा !काटने वाले घोड़े पीलीभीत के जंगल में छोड़े जाएंगे।