कांवरिये कछला से जल लाकर मंदिरों पर करेंगे जलाभिषेक !
बरेली में भगवान् शिव के चारो दिशा में प्राचीन शिव मंदिर स्थापित है जिसमें अलखनाथ, मढ़ीनाथ, धोपेश्वर नाथ, तपेश्वर नाथ प्रमुख है ! इन मंदिरो में कांवरिये दूर दूर से आकर जल चढ़ाते है !
आज सुबह से ही शहर के प्रमुख चौराहों से कावरियों का जत्था जाते हुए नज़र आ रहे है ! सावन में महादेव शिवजी का जलाभिषेक करने और कांवड़ चढ़ाने के लिए जाने वाले शिवभक्तों के रूट में रोडवेज़ बसें बाधा नहीं बनेगी। इसकी तैयारियां करते हुए सावन माह के सभी रविवार को सुबह छह बजे से सोमवार रात नौ बजे तक रूट डायवर्जन कर दिया है । वही सुरक्षा को लेकर आईटीबीपी, पीएसी, और पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है ,साथ ही सभी प्रमुख चौराहों और सभी मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है ! वही सावन में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी करने की व्यस्वस्था की गयी है !