कांग्रेस ने भारत मां के टुकड़े किए हैं :प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने भारत मां के टुकड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव की वजह से जल्दबाजी में आंध्र प्रदेश का विभाजन किया था।लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण शुरू हो चुका है। हालांकि इस बीच विपक्ष ने हंगामा भी शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी का भाषण किसी दल का नही होता है और उसका सम्मान होना चाहिए।विपक्ष के बेरोजगारी का मुद्दा उठाने की बात पर पीएम मोदी ने कहा, बेरोजगारी की बात करते हो लेकिन रोजगारी के आंकड़ों का भी जिक्र करना चाहिए. उन्होंने पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, ओडिशा समेत चार गैर भाजपा राज्यों ने एक करोड़ लोगों को रोजगार मिला. उन्होंने कहा कि एक साल में 70 लाख नए ईपीएफ में नाम दर्ज हुए हैं. उन्होंने कहा कि 10 करोड़ लोन की स्वीकृति हुई है. इसमें तीन करोड़ नए उद्यमी हैं. उन्होंने सवाल किया क्या इससे रोजगार नहीं बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश में 90 से अधिक बार धारा 356 का उपयोग करते हुए, राज्य सरकारों को, राज्य के दलों को आपने उखाड़ कर फ़ेंक दिया. उन्होंने कांग्रेस से कहा, आप किस लोकतंत्र कि बात करते हो.उन्होंने कहा कि अगर देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल होते, तो मेरे कश्मीर का ये हिस्सा पाकिस्तान के पास नहीं होता.पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने गीत गाती है और आंख बंद करके रहती है। साथ ही उन्होंने अटल बिहारी वाजयेपी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खरा नहीं होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा 18वीं सदी में 21वीं सदी के सपने दिखाए जाते थे। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी की बात करने वाली सरकार एक विमानन नीति तक नहीं ला सकी। तो फिर किस तरह की 21वीं सदी की उन्होंने बात की, क्या बैलगाड़ियों वाले सदी की।