ज्वेलरी लूट के मामले में स्वाट टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया !
लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में बीती 5 फरवरी को सर्राफा व्यापारी शिव मोहन वर्मा से बाइक सवार बदमाशों के असलहे के दम पर फायरिंग कर की गई ! ज्वेलरी से भरा बैग लूट के मामले में जांच कर रही जिले की स्वाट टीम और सरोजनी नगर पुलिस ने अखिलेश पासी ,राकेश प्रताप सिंह और विजय कुमार समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है |
बदमाशों के सहयोगी विजय ने लूटी गई ज्वेलरी को गलाने में सहयोग किया था जिसकी भी पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली जबकि मामले में तीन अन्य आरोपी अभी फरार बताय जा रहे है | पुलिस के मुताबिक 6 लोगो वारदात की साज़िश में शामिल थे पुलिस ने गिरफ्तार किये गए बदमाशों के कब्ज़े से 60 हजार रूपए ,सोने -चांदी की ज्वेलरी ,3 मोबाइल फोन ,एक तमंचा ,वारदात में इस्तमाल अपाचे बाइक भी बरामद कर ली है।पुलिस की माने तो वारदात के बाद पुलिस ने इलाके से सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिस दौरान आखिरकार पुलिस सफलता मिली और फिर सीसीटीवी के जरिये मिली बदमाशों की तस्वीरों से पुलिस को अपराधियों तक पहुंच पाने में सफलता मिली।और पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया पुलिस की माने तो बदमाशों ने कुछ ज्वेलरी गला कर रूपए हासिल किये थे जिन्हे पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक लूट की वारदात अखिलेश पासी ,राकेश प्रताप ने अपने साथी अक्षय के साथ मिलकर की थी जिसके लिए सुनील और राजू उर्फ़ मुन्ने खान ने इस वारदात की रेकी की थी के साथ लूट की थी | फिलहाल तीन अन्य बदमाशों की पुलिस को अभी तलाश है |