21 जून पूरे साल का सबसे लंबा दिन होता है क्योंकि इस दिन सूरज अन्य दिनों की तुलना में अधिक समय तक दिखता है।
ऐसे में अगर दिन सबसे लंबा होगा तो रात स्वाभाविक रूप से 21 जून की सबसे छोटी होगी। 21 जून को सबसे लंबे दिन को अंग्रेजी भाषा में समर सॉल्सटिस कहते हैं। ऐसे में आखिर 21 जून का दिन सबसे लंबा होता है,