जुमे की नमाज के बाद नमाजियों से की मतदान की अपील !
दरगाह शाहदाना वली से उठी आवाज़ जुमे की नमाज के बाद नमाजियों से की मतदान की अपील शाहदाना वली वेलफेयर सोसायटी के सचिव वसी अहमद वारसी के नेतृत्व में दरगाह शाहदाना वली से चलाया गया जागरुकता अभियान दरगाह पर सभी नमाजियों ने आवाज बुलंद करते हुए सभी से मतदान करने की पुरज़ोर अपील की हजारों नमाजी ओ ने मुहिम को आगे बढ़ाया और वादा किया हमारे घर का हर वोट देश हित में दिया जाएगा !
नमाज के वक्त शहर के हर इलाके के नमाज़ी शामिल रहे दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खान ने कहा कि आज हम लोग शपथ लेते हैं 23 अप्रैल को सारे काम छोड़ कर अपने मत का प्रयोग जरूर करेंगे और देश में एक अच्छी सरकार चुनने में अपनी भूमिका निभाएंगे उन्होंने कहा अक्सर देखा जाता है कि मतदान के दिन लोग सैर सपाटा करने चले जाते हैं और मतदान नहीं करते हम सबको अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए और मतदान जरूर करना चाहिए सबसे पहले मतदान बाद में और कोई काम शीरोज सैफ क़ुरैशी ने कहा अपने मत अधिकार का इस्तमाल ज़रूर करे वोट ज़रूर डाले देश की तरक्की उनत्ति के लिए सही सरकार का चेयन करे आज का आप का एक वोट आपके आने वाले पांच वर्षो का परिणम स्वरूप होगा ।इस मौके पर यूसुफ इब्राहिम, गफूर पहलवान ,शीरोज सैफ कुरैशी, आरफीन कुरैशी, वसी अहमद वारसी, शाबान कुरेशी ,सारिक खान, भये मिर्जा , हाजी हसनैन ,नासिर क़ुरैशी, जावेद खान, अब्दुल सलाम नूरी, भूरा साबरी ,मुंशी उर्फ चीना रज़वी, पेंटर हाजी अबरार खान ,सलीम रजा, मौलाना शुजात खान ,तहसीन रजा, आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।