समारोह पूर्वक मनी चौधरी चरण सिंह की जयंती।
समस्तीपुर/उजियारपुर:- जिले के उजियारपुर प्रखंड के पचपैका गांव में रविवार को ग्रामीणों ने देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती समारोह पूर्वक किसान दिवस के रूप में मनाई ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रालोसपा नेत्री सह बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनीता शर्मा एवं ग्रामीणों के द्वारा चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया । अपने संबोधन में सुनीता शर्मा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह एक व्यक्ति नहीं विचारधारा का नाम है । शायद इसलिए हीं उन्हें गरीब, किसान एवं मजदूरों का मसीहा कहा जाता है । इस दौरान उन्होंने कृषि व्यवस्था पर बल देते हुए यह भी कहा कि वैज्ञानिक तरीका से खेती एवं सामूहिक खेती करने से अधिक उत्पादन हो सकता है । समारोह में बालों कुमार शर्मा, राम पुनीत पंडित, राम दयाल शर्मा, तपेश्वर गिरी, अजनासी देवी, पूर्व वार्ड सदस्य प्रमिला देवी, वार्ड पंच उर्मिला देवी, बेबी देवी, साधना देवी, ललिता देवी, जीवछ शर्मा, अमरनाथ गिरी, संतोष शर्मा समेत सैकड़ों ग्रामीण किसान उपस्थित हुए ।