Jt. CP L&Oने DCP/ADCP Central व फोर्स के साथ भ्रमण कर हजरतगंज क्षेत्र
Jt. CP L&Oने DCP/ADCP Central व फोर्स के साथ भ्रमण कर हजरतगंज क्षेत्र में अवैध पार्किंग एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने एवं ITMS कर्मचारियों से जाम से निजात दिलाने/ सुगम यातायात के संबंध में एनाउंसमेंट करने के दिए आवश्यक निर्देश।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !