नागरिक सुरक्षा संगठन ने कांवड़ियों की यात्रा में किया सहयोग
बरेली सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राजीव शर्मा और दिनेश कटियार के नेतृत्व में कांवड़ियों की यात्रा में सहयोग किया.
नागरिक सुरक्षा संगठन ने लोगो ने मंदिरों पर सुरक्षा की पुलिस के साथ मिलकर डियूटी की मंदिरों और जकभिषेक को आये भक्तो की सुरक्षा की इस अवसर पर संजीव अमित पंत कमलजीत अफ़रोज़ मियां ,प्रशांत, सुशांत पांडे ,मंजू दुबे , राहुल कुमार ,पवन कालरा, हरीश मल आदि न पुलिस प्रशाशन का सहयोग किया.