पत्रकार हत्या की जांच हो और परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा मिले: रमेश जेन
बरेली। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) ने प्रतापगढ़ में कार्यरत “ए बी पी गंगा” के टी वी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की कायरतापूर्ण नृशंस हत्या किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को मेल भेजकर इस दिल दहला देने वाली घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ ही मृतक के आश्रितों को एक करोड़ ₹ मुआवजा तथा पत्नी को सरकारी नौकरी एवं उसके अनाथ बच्चों की शिक्षा- चिकित्सा व्यवस्था करने की मांग की है।
“उपजा” के प्रदेश महासचिव रमेश चन्द जैन व प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण जायसवाल ने पुलिस और शराब माफिया के गठजोड़ के बयानों को सिरे से नकारते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने मृतक के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।
प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्रीमान जस्टिस चन्द्रमौली कुमार प्रसाद ने स्वतः संज्ञान लेकर प्रतापगढ़ के मृतक पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव प्रकरण में उत्तर प्रदेश सरकार,पुलिस महानिदेशक,जिला पुलिस अधीक्षक को तथ्यों पर आधरित रिपोर्ट देने का नोटिस देकर
यह साबित कर दिया कि पत्रकारों के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन में स्वस्फूर्त सजग है।
हम चेयरमैन महोदय को सामूहिक हार्दिक धन्यवाद देते है।
रमेश चन्द जैन
प्रान्तीय महासचिव
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन(उपजा)
Mo- 9412487182
rameshchandjn@gmail.com
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !