पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी का भतीजा हरिद्वार से सकुशल हुआ बरामद
बरेली (हर्ष सहानी) : पुलिस की सक्रियता के बीच वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी का भतीजा आर्यन रस्तोगी रविवार शाम हरिद्वार उत्तराखंड से सकुशल बरामद हो गया है।
शनिवार सुबह से गायब था आर्यन रस्तोगी। स्थानीय क्षेत्र समेत आसपास इलाकों के अलावा नाते-रिश्तेदारों में खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा था आर्यन रस्तोगी का। वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी के भतीजे आर्यन रस्तोगी की खोजबीन में सिविल पुलिस एवं जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से दिखाई थी काफी सक्रियता। हरिद्वार उत्तराखंड से बरामद आर्यन रस्तोगी को उसके पिता एवं अन्य लोग घर लेकर आ रहे हैं।