करणी सेना बरेली द्वारा किया गया पत्रकार सम्मान समारोह
बरेली : करणी सेना बरेली द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 05 सितम्बर को किया गया जिसमें तमाम पत्रकार मौजूद रहे।ये कार्यक्रम एस आर जे डांस एकेडमी कर्मचारी नगर, स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल के बराबर में मिनी बाय पास रोड, बरेली में सम्पन्न हुआ।
मंच पर विराजमान अथितियों में करणी सेना के मंडल अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने करणी सेना के अब तक की तमाम उपलब्धियों का जिक्र करते हुए इसे बनाने के प्रति उद्देश्य स्पष्ट किया, उन्होंने कहा कि राष्ट्र में काफ़ी समय से एक ऐसी संस्था की आवश्यकता हो रही थी जो भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार को बढ़ावा दे।हमनें तमाम ऐसे मुद्दों पर अपनी बात रखी है, आप जानते ही हैं।
मंडल महामंत्री बृज मोहन सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सांस्कृतिक विरासत के रूप में ये सम्पूर्ण भारत मिला है हम सौभाग्यशाली हैं कि हमनें एक ऐसे देश मे जन्म लिया जो विभिन्न प्रकार के कला, संस्कृति एवं भेषभूषा से परिपूर्ण है हम सबको इस पर गर्व करना चाहिए और इसकी इस विरासत को बचाने और इसे आगे बढ़ाने में ख़ुद को समर्पित कर देना चाहिए।
युवा अध्यक्ष रवि खन्ना ने कहा कि हम सब युवा हैं हमें अपने चरित्र का हनन नहीं होने देना है इस राष्ट्र को आज युवा शक्ति की ऊर्जा की आवश्यकता है।
जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सुधा शर्मा ने करणी सेना में शामिल होने के लिये महिलाओं का आवाहन किया उन्होंने कहा कि नारी शक्ति आदि शक्ति है राष्ट्र निर्माण में हमारी महती भूमिका रही है भविष्य के भारत को बनाने में भी हमारा बड़ा योगदान होना चाहिए आईये हम सब मिल कर करणी सेना के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाएं।
जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने कहा कि करणी सेना की छवि कुछ सालों से तेज़ तर्रार बनी हुई है कि हम हमेशा विवादास्पद मुद्दे ही क्यों उठाते हैं तो इस संदर्भ में हमारा मानना है कि जब सामाजिक और राजनैतिक संस्थाएं बहरी हो जाएं तो उन्हें जगाने के लिये धमाके करना लाज़मी है जो भगत सिंह जी करते थे वही निशचय हमारा भी रहता है हम अपनी संस्कृति को कुंठित नहीं होने दे सकते, हम वही करेंगे जो राष्ट्र और इसकी सांस्कृतिक विरासत के हक़ में होगा।
मुख्य अतिथि एस पी ट्रैफिक ने कहा कि संघर्ष और अनुशासन एक दूसरे के पूरक है किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिये आपको अनुशाषित रहना चाहिए और हर कार्य के नियम क़ानून का पालन करना चाहिए उसी से काम मे ऊर्जा आती है, उन्होंने सर्वपल्ली जी को याद करते हुए उनकी शिक्षाओं को जीवन मे उतारने का संकल्प करने को कहा तथा देश के सभी नागरिकों को उनसे सीखने को प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में कोरोना काल मे भी जान हथेली पर रख कर कार्य करने वाले शहर के कुछ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। जिनमे वरिष्ठ पत्रकार उमेश गंगवार, अशोक कुमार गुप्ता, हर्ष सहानी, ताहिर बेग, मोहित मासूम, मुकेश मोहन भारतीय, कौशिक टंडन, शक़ील अंजुम, ग़ुलाम साबिर आज़ाद, शिवम वर्मा आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रम संयोजकों में गुरवचन वैश्य, सचिन पाठक, भरत कुमार, प्रशांत सिंह, सूरज, दीपक सिंह मुख्य रहे।कार्यक्रम का संचालन सचिन श्याम भारतीय ने किया।