जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप – शूटर मनु भाकर ने लगाई “गोल्डन हैट्रिक “
भारत के हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने एक बार फिर दुनिया में अपना लोहा मनवाते हुए , जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने की हैट्रिक लगा दी है । गौरतलब है कि 16 साल की मनु ने एक माह के अंतराल में गोल्ड मेडल की बारिश कर दी है ।
मनु ने सिडनी में चल रहे जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप के मिक्स्ड गेम इवेंट में साथी खिलाड़ी अनमोल जैन के साथ देश की झोली में पांचवा गोल्ड डाल दिया है. इस प्रतियोगिता में मनु अब तक तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी है. इससे पहले भी मनु ने मैक्सिको में भी दो गोल्ड मेडल जीता था. मनु लगातार अपने खेल से प्रभावित कर रही है. मनु भाकर और अनमोल ने सिडनी में चल रहे ISSF जूनियर वर्ल्ड कप के मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मंगलवार को जीत हासिल करते हुए भारत की झोली में 7वां गोल्ड मेडल डाल दिया।
वहीं, क्वॉलिफेशन में जूनियर स्तर पर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए इस जोड़ी ने 770 अंक बटोरे। इस स्पर्धा का सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल चीनी जोड़ियों ने जीता। लियू जिनयाओ (20 साल) और ली जू (18 साल) ने 473.3 अंक के साथ रजत जबकि वांग जेहाओ (19) और शियाओ जियारुसुआन (15) ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया।
इसके अलावा 17 साल की श्रेया अग्रवाल और 19 साल के अर्जुव बबुता ने भी 432.8 अंक के साथ 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। भारत की ही 18 साल की एलावेनिल वलारिवन और 20 साल के तेजस कृष्ण प्रसाद की जोड़ी ने 389.1 अंक के साथ इस स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया।
फिलहाल भारत पदक तालिका में 17 मेडल्स के साथ दूसरे पायदान पर है। भारत के खाते में अब तक 7 गोल्ड आए हैं। वहीं, चीन 8 गोल्ड सहित 21 मेडल्स के साथ शीर्ष पर है।