जूनियर ISSF विश्व कप – इलावेनिल ने अस्ट्रेलिया में गाढ़ा, भारत का सोने का झंडा
अस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय निशानेबाज इलावेनिल वालारिवन ने सत्र के पहले जूनियर ISSF विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर क्वालीफिकेशन विश्व रिकार्ड बनाया। इलावेनिल ने श्रेया अग्रवाल और जीना खिट्टा के साथ टीम वर्ग में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया ।
अठारह बरस की इलावेनिल का यह पहला फाइनल था जिसने 249 . 8 का स्कोर करके पीला तमगा जीता । क्वालीफिकेशन में उसने 631.4 स्कोर किया जो नया विश्व रिकार्ड है ।उसने जीत के बाद कहा ,‘‘ मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं । मुझे पता था कि मैं पदक जीतूंगी । मैं यह पदक अपने माता पिता को सर्मिपत करूंगी । मैं गगन सर और जीएफजी के कोचों की शुक्रगुजार हूं ।’’
वह ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग की गन फोर ग्लोरी अकादमी में अभ्यास करती है । चीन की वांग जेरू ने कांस्य पदक जीता जबकि चीनी ताइपै की लिन यिग शिन ने रजत पदक हासिल किया । श्रेया और जीना क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर रहे । भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता जबकि चीनी ताइपै को रजत और चीन को कांस्य मिला । पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले बाबुता ने कांस्य पदक जीता । चीन के युकी लियू को स्वर्ण और जालान पेकलेर ने रजत पदक हासिल किया ।