संयुक्त स्वास्थ्य आउट सोरसिंग कर्मचारियों ने मांगी भीख ,दी आत्मदाह की धमकी
बरेली संयुक्त स्वास्थ्य आउट सोरसिंग संविदा कर्मचारियों ने अध्यक्ष विनीत कुमार सक्सेना और वंदना रस्तोगी के नेतृव में अपनी संविदा समाप्त किये जाने के विरोध में जिला अस्पताल में धरना दिया।
अस्पताल परिसर में भीख मांगी साथ ही योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
सरकार के पास बजट नहीं है हम भीख मांग कर यह पैसा सरकार तक भेजेंगे जिससे सरकार का बजट बन सके। साथ ही उन्होंने कहा अगर सरकार हमें नौकरी पर नहीं रखती है तो हम आत्मदाह करेंगे। हमें नौकरी पर रखा जाये। और बहाली की मांग की। कर्मचारियों का कहना है 80 कर्मचारियों कार्यरत है और 31 अक्टूबर से संविदा समाप्त की जा रही है कर्मचारियों ने एनएचएम में समायोजित करने की मांग की है। और 2 नवम्बर से 11 वजे से पूर्ण कालिक हड़ताल पर रहने का फैसला लिया है।