Joe Biden Oath Ceremony: जानें क्या होता है इनॉग्रेशन और प्रेजिडेंशियल ट्रांजिशन
अमेरिका में नए राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडन 20 जनवरी को एक आधिकारिक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
ये पल अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए बेहद खास होगा। दुनिया की महाशक्ति के प्रमुख के तौर पर बाइडन का राष्ट्रपति कार्यकाल भी इसी दिन दोपहर से शुरू हो जाएगा। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से लेकर शपथ ग्रहण तक का समय काफी खास होता है। इस समय को प्रेजिडेंशियल ट्रांजिशन कहा जाता है। इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति अपनी एक ट्रांजिशन टीम का गठन करते हैं। इसके तहत इनॉग्रेशन के फौरन बाद इनके काम की शुरुआत करने की तैयारी करती है। मौजूदा समय में बाइडन और कमला इसकी शुरुआत पहले ही कर चुके हैं। उन्होंने एक ट्रांजिशन वेबसाइट भी बनाई है। इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति अपनी टीम को चुनते हैं। ये टीम संघीय एजेंसियों से संपर्क साधती है और नई व्यवस्था में काम के लिए समयसीमा और बजट तैयार करते हैं। ये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह इनॉग्रेशन की तैयारी में भी मदद करते हैं। ट्रांजिशन समय के दोरान कमला हैरिस अपने कर्मचारियों का नाम तय करेंगी। उनका ऑफिस व्हाइट हाऊस के वेस्ट विंग में स्थित है।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !