जो बाइडन ने कश्मीरी मूल की 2 महिलाओं को अपनी टीम में जगह दी !
जो बाइडन अपनी टीम चुनने में जो संकेत दे रहे हैं, उसके भारत के संदर्भ में गहरे निहितार्थ निकाले जा सकते हैं, अब बाइडन ने कश्मीरी मूल की आइशा शाह को व्हाइट हाउस की डिजिटल रणनीति में पार्टनरशिप मैनेजर बनाया है !
वे यहीं नहीं रुके बल्कि एक और कश्मीरी समीरा फ़ाज़ली को नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के डिप्टी डायरेक्टर जैसे बेहद महत्वपूर्ण पद पर तैनात किया यह दोनों काश्मीरी महिलाएँ निश्चित रूप से व्हाइटहाऊस में बिडेन के निर्णयों को प्रभावित करेंगी। यह काश्मीर के साथ साथ भारत के लिए सम्मान की बात है।क्यूँकि “काश्मीर” भारत का अभिन्न अंग है ! गौरतलब है कि अमेरिका के इतिहास में आज सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडन शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राष्ट्रपति के तौर पर देश के नाम अपना पहला संबोधन देंगे !
पूरा विश्व की आपसे अपेक्षा है। आपके शासनकाल में दुनिया मे शांति और समृद्धि आएगी। भारतीय मूल की महिला कमला हैरिस भी उपराष्ट्रपति बन चुकी हैं !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !