जो महिलाए कानून का गलत इस्तेमाल करती है उनके खिलाफ कानूनी करवाईं की जाए – सबका हक
सबका हक ऑर्गनाइजेशन ने फर्जी मुकदमा पर रोक लगाने की एडीजी से की मांग।
सबका हक ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष रफिया शबनम के नेतृत्व में एडीजी बरेली ज़ोन से मुलाक़ात की और बताया कि आजकल महिलाएं दहेज़ और हलाला के नाम पर धारा ३७६ का गलत इस्तेमाल कर रही है ! अभी हाल मे ऑर्गनाइजेशन ने संभल के नूर मोहम्मद के मामले में पड़ताल की तो पता चला कि नूर मोहम्मद की पत्नी रजिया ने अपने ससुर सहित 5 लोगों पर धारा ३७६ के मुकदमे २०१४ से २०१८ के बीच दर्ज कराए हैं जबकि अभी तक नूर मोहम्मद ने अपनी पत्नी रजिया कों तलाक़ नहीं दिया। नूर मोहम्मद के केस में मेरा हक फाउंडेशन ने पुलिस पर जबरन दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज करवाया ! राजिया ने ससुराल पक्ष को गिरफ्तार करवाने के लिए तेज़ाब डालकर एक और मुकदमा दर्ज कराया जो बाद में संभल पुलिस ने झूठा साबित कर दिया।दूसरा केस वसीम हुसैन निवासी बानखाना की पत्नी शबीना कि पैरवी आला हज़रत हेल्पिंग सोसायटी की निदा खान ने की थी ! उस केस में हलाला का आरोप लगाया गया जिस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने स्टे दिया और जांच में मामला पाया गया। सबका हक ऑर्गनाइजेशन ने बताया कि तीसरा मुकदमा रियाजुल हसन निवासी सीबीगंज के चार भाइयों , पिता पर ७ धाराओं मे मुकद्मे दर्ज कराए गए ! चौथा मुकदमा इमरान पुत्र उस्मान निवासी बानखाना पर भी मुकदमा दर्ज कराये गए ! पांचवा मुकदमा फहीम अंसारी निवासी रेती मोहल्ला पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया ! संगठन ने मांग की सभी मुकदमो की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जो महिलाए कानून का गलत इस्तेमाल करती है उनके खिलाफ करवाईं की जाय !