नई दिल्ली: JNU के छात्रों का आज 19 नवंबर को संसद मार्च दिन भर चले बवाल के बाद खत्म हो गया।
गिरफ्तार किए गए छात्रों को दिल्ली पुलिस ने रिहा कर दिया। वहीं, JNU छात्रसंघ के सदस्यों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव से मुलाकात कर अपनी मांग रखी। आधिकारिक तौर पर JNU छात्र संघ की मांगों को स्वीकार कर लिया गया है। छात्र संघ ने दिल्ली पुलिस द्वारा लाठीचार्ज को लेकर भी मंत्रालय को जानकार कराया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।