जियो का नया धमाका, अपने यूजर्स के लिए लॉच किए 2 स्पेशल कोड.
जियो ने अपने 16 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को एक और सुविधा देने जा रही है . जी हां, जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही तरह के यूजर्स के लिए जियो ने 2 स्पेशल कोड लॉच किए हैं। मुसीबत में यह कोड आपके काफी काम आ सकते हैं। हमने इनकी टेस्टिंग करके भी देखी है, यह काम करते हैं। देश में जियो ने टेलीकॉम के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही क्षेत्रों में लॉच होते अपनी बादशाहत कायम कर ली। जिसके बाद से ही टेलीकॉम सेक्टर की सभी बड़ी कंपिनयां यूजर्स के लिए नए-नए अॉफर्स लाने को मजबूर हो गईं है ।
फोन की बैटरी खत्म होने पर आएंगे काम
दरअसल यह दोनों कोड कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने के लिए हैं। कभी आपके फोन की बैटरी खत्म होने वाली है तो आप अपने जियो नंबर में यह कोड डालकर उसे किसी दोस्त या जो आपके साथ हो, या अपने दूसरे फोन में फॉरवर्ड कर सकते हैं। इससे जियो में आने वाले सभी फोन दूसरे फोन में आना शुरू हो जाएंगे। इससे बैटरी खत्म होने के बाद भी आपकी सभी से बातचीत हो सकेगी। 1 सेकंड से भी कम समय में इस सर्विस को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट किया जा सकता है।