बरेली कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा कर रहे हैं संघर्ष
बरेली (हर्ष सहानी) : बरेली कॉलेज के कर्मचारियो ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया , धरना प्रदर्शन कर डी एम को सौपेंगे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन।बरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मचारियो के संगठन कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के बैनर तले पिछले 9 महीनों से कॉलेज को राज्य या केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा देने और वर्षों से कार्यरत कर्मियों को स्थायी नौकरी देने को आंदोलन जारी है।
सोमवार को कर्मचरियो ने प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा कि हम कर्मचारियो ने निजी सुरक्षा एजेंसी के द्वारा होने वाला काम दो साल से बखूबी किया है लेकिन कॉलेज प्रशाशन और प्रवंधन अपनी मनमानी के चलते सरकारी आदेश तक नहीं मान रहे अव एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है फिर डटकर संघर्ष किया जाएगा , अध्यक्ष जितेंद्र मिश्र ने कहा कि जिलाधिकारी और कमिश्नर से लेकर सभी से हम मिल चुके और सरकार से लगातार 9 महीनों से मांग कर रहे कि आरोपी प्रवंधन के सचिब को हटाकर रिसीवर तैनात करिए लेकिन पूरी सरकार क्या एक सचिब आगे सरेंडर कर चुकी है जो भ्रस्टाचार के आरोपी को नहीं हटा पाई है अब तक , हम लोग रिसीवर तैनात करवाने की मांग के लिये महाविद्यालय को बंद भी कराने से पीछे नहीं हटेंगे आखिर महाविद्यालय बरेली की शान है और इसकी बर्बादी हम नहीं देख सकते और इसकी बेहतरी और इसको यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने को हम लड़ रहे हैं और लड़ते ही रहेंगे । सचिब हरीश मौर्य ने कहा कि कॉलेज से जुड़े सभी लोगों को कल हमारे साथ सेठ दमोदर पार्क में आंदोलन में आना चाहिए आखिर यह कॉलेज तो सभी का है। आज कर्मियों के आंदोलन को राष्ट्रीय कश्यप महासंघ के प्रह्लाद राम कश्यप ने समर्थन दिया और धरने पर बोलते हुए कहा कि आप लोगों की मांगें बहुत ही जायज हैं जिनको नेताओं को पूरा करवाना चाहिए । सभा में डॉ मनीष मिश्र , नानक चंद्र ,पूरन लाल मसीह ,संजीव यादव ,सुनील कुमार , राजीव , मुकेश , वीरेंद्र पथिक आदि वक्ताओं ने संबोधित किया ।धरने पर गंगा प्रसाद ,दीपक ,सोएब शाह , बली अहमद ,राजीव ,दिनेश ,लालाराम ,राजाराम , दोदराम , विशाल, जयवीर गंगवार , राजकुमार , वंश गोपाल शर्मा , सूर्य किरण दीप सिंह आदि कर्मचारी मोजूद रहे।