जिले में 33 वीं बिहार राज्य एवं अंतर जिला कैरम चैंपियनशिप के दूसरे दिन

karm

समस्तीपुर:- जिले में 33 वीं बिहार राज्य एवं अंतर जिला कैरम चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेलें गए, मैचों के परिणाम निम्न है। पुरुष टीम चैंपियनशिप का खिताब मुज़फ़्फ़रपुर को — आज प्रातः पुरुष टीम चैंपियनशिप के सुपर लीग में खेले गए मैचों के परिणामस्वरूप सर्व प्रथम छपरा ने समस्तीपुर को 3-0 से हराया,मुज़फ्फरपुर ने छपरा को 2-1 से हराया,समस्तीपुर ने पटना को 3-0 से हराया,मुज़फ़्फ़रपुर ने पटना को 2-1 से हराया।अंत मे मुज़फ़्फ़रपुर ने 6 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,छपरा ने 4 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान तथा समस्तीपुर ने 2 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।इसके उपरांत खेले गए पुरुष एकल प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे– शिवहर के मोइनुद्दीन ने समस्तीपुर के रागिव को 25-0, 25-14 से हराया, पटना के जयप्रकाश ने मोतिहारी के इरफान को 25-4, 24-1 से हराया,मोतिहारी के कुमार आदर्श ने समस्तीपुर के नौशाद को 25-16, 17-8 से हराया,बक्सर के वशिम ने दरभंगा के मनोज को 25-5, 24-6 से हराया। बेतिया के आक़ीब ने समस्तीपुर के सुहैल को 25-7,22-5 से हराया, बगहा के फ़ैयाज़ ने बक्सर के विपिन को 20-8, 18-15 से हराया,शिवहर के रामकृष्ण ने कटिहार के अमित को 25-2 ,25-0 से हराया,समस्तीपुर के जेड० खान ने दरभंगा के संजीव को 25-7, 25-12 से हराया,छपरा के पंकज कुमार ने बगहा के सोहराब को 25-0, 25-0 से हराया, मुज़फ़्फ़रपुर के जलज ने बेतिया के अरशद को 25-12, 13-14 एवं 25-12 से हराया,छपरा के नवीन ने शिवहर के मोइनुद्दीन को 25-02, 25-5 से हराया। प्रतियोगिता में नवीन आर्या एवं आक़ीब रज़ा ने खेलते हुए व्हाइट स्लैम दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: